ट्रैक्टर की ठोकर से बाप-बेटे की मौत

ट्रैक्टर की ठोकर से बाप-बेटे की मौत

कोरबा। करतला थाना इलाके के चारमार इलाके में वाहन के रफ़्तार का कहर देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक़ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे एक परिवार को ट्रैक्टर (सीजी 13 एबी 9584) ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार चारमार के रहने वाले लक्ष्मण कुमार का परिवार पिछले दिनों शादी समारोह में शामिल होने ग्राम धौराभांठा गया हुआ था। यहां से लक्ष्मण अपनी पत्नी गायत्री और दो बच्चे लोकेश और विनय के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम चारमार लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर के बाद पत्नी गायत्री और बेटा विनय दूर जा गिरे। बाइक चला रहे लक्ष्मण और बेटा ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

सभी घायलों को निजी वाहन से कोरबा कोसाबाड़ी के एक निजी अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने परिक्षण के बाद लक्ष्मण और बेटे लोकेश को मृत घोषित कर दिया। ट्रॉमा में पत्नी गायत्री और बेटे विनय का इलाज जारी है, दोनों को मामूली चोट पहुंची है। वही इस हादसे को अंजाम देने वाला ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रह है। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन ह्त्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जारी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.