टाटा के अधिग्रहीत भू-स्वामी किसानों को राहुल ने बांटा प्रमाण पत्र
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्री राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले के ग्राम धुरागांव में आयोजित आदिवासी कृृषक भू-अधिकार सम्मेलन में शामिल हुए। श्री राहुल गांधी ने इस अवसर पर किसानों से वर्ष-2008 में अधिग्रहित की गई जमीन वापस करने और उनके जमीन का भू-अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से किसान किताब और अधिग्रहित जमीन वापसी का प्रमाणपत्र प्रदाय किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद श्री पी.एल. पुनिया सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आदिवासी एवं किसान शामिल हुए।
शनिवार को बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम धुरागांव में आयोजित विशाल कृषक अधिकार सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने टाटा संयंत्र के किसानों को भू-अधिकार पत्र, किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टों का वितरण किया। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोण्डागांव में लगाए जाने वाले फुडपार्क का शिलान्यास भी किया। सभा को संबोधित करते केंद्र सरकार पर बरसे। पूर्व रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले पुलवामा हादसे में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को नमन किया और उनके परिवार के साथ हमेशा साथ देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार का आपसे राजनीति का रिश्ता नहीं है यह प्यार का रिश्ता है, इसलिए वह बार-बार बस्तर आते हैं। उन्होंने कहा कि हमने कहा था भू अधिकार कानून को लागू करेंगे और आज हमने अपने वादे को पूरा कर दिया है जल जंगल जमीन पर आपका अधिकार है। कोई भी उद्योग या संयंत्र के लिए किसी का जमीन लेता है तो पांच साल के अंदर उस जमीन पर उद्योग स्थापित करना होता है। ऐसा नहीं करने पर जमीन किसानों को वापस करना पड़ता है। कांग्रेस अगर किसी की जमीन लेगी तो किसानों से पूछकर लेगी। उनकी सहमति के बगैर नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि कानून अमीरों के लिए नहीं बनता। कानून सभी के लिए बराबर है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को जमीन वापस करके बस्तर के लिए ऐतिहासिक काम किया है। ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन पर हक आपका है। उसका फायदा आपको मिलना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने आप से किए हुए सभी वादे एक-एक करके पूरा कर रही है। तेन्दूपत्ता संग्रहकों को अब 4 हजार रुपये मिल रहे हैं। भाजपा शासन में सिर्फ 25 सौ रुपये मिलते थे।
राहुल गांधी ने रमन सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन किसानों को देने के लिए पैसे नहीं कहती थी। भाजपा, आरएसएस और रमन सिंह के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। वे आप लोगों को पैसा अपने जेब या फिर उन 15 अपने शुभचिंतकों के जेब में डाल रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने चोरों का कर्ज माफ किया। चौकीदार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया तो कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया। हमने कर्ज माफी के लिए 10 दिन का समय मांगा था लेकिन प्रदेश सरकार ने मात्र 6 घंटे में ही कर्ज माफ कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने तो किसानों को सिर्फ 17 रुपये दिए और भाजपा के लोग सदन में ताली बजाने लगे। मोदी ने आप लोको का पैसा छीना और अपने 15 चहेते लोगों को बांट दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने घोषणा किया था कि प्रदेश में हम पत्रकार सुरक्षा कानून लाएंगे और उस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही साथ जितने निर्दोष आदिवासी जेल के अंदर बंद हैं, उनकी रिहाई को लेकर भी कांग्रेस सरकार गंभीरता के साथ विचार कर रही है। उनके हित में भी हम जल्द ही फैसला लेंगे।
00 कोण्डागांव में लगाए जाने वाले फुडपार्क का शिलान्यास भी किया