ई-टेंडरिंग घोटाला, साइबर एक्सपर्ट ने डाटा खंगाले
रायपुर। ई-टेंडरिंग घोटाले की पड़ताल चल रही है। इसी कड़ी में साइबर एक्सपटर््स डाटा खंगालने में जुटे हैं। बताया गया कि ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के 70 फीसदी डाटा निकाल लिए गए हैं। बाकी 30 फीसदी डाटा कापी करने का काम चल रहा है। डाटा निकलने के बाद इसकी पड़ताल की जाएगी।
ई-टेंडरिंग घोटाले की पड़ताल ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है और यहां ई-प्रोक्योरमेंट का डाटा जांचने के लिए दिल्ली से साइबर एक्सपटर््स आए हैं। हफ्तेभर में ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के 70 फीसदी डाटा निकाले जा चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे डाटा की जांच-पड़ताल प्रारंभिक स्तर पर ही हैं। ठेकेदार एसोसिएशन पहले ही टेंडरों में अनियमितता की शिकायत कर चुका है। ऐसे में अब पूरा डाटा आने के बाद गड़बड़ी की विस्तृत जांच की जाएगी और संबंधित विभाग के अफसरों को जवाब तलब किया जाएगा। इसमें महीनेभर का समय लग सकता है। बताया गया कि पीडब्ल्यूडी के टेंडरों में गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है। ईओडब्ल्यू की टीम ने कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता दफ्तर में पहुंची थी और वहां से दस्तावेजों के 18 बंडल जब्त किए गए थे। इन कडिय़ों को जोडऩे के लिए दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इसी तरह अन्य विभागों के टेंडरों में भी छोटी-बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती हैं।
00 पीडब्ल्यूडी में गड़बड़ी के संकेत