खूंटाघाट की बड़ी नहर में दिखा मगरमच्छ
कोटा। रतनपुर खूंटाघाट की बड़ी नहर में आज सुबह ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को देखा। इसकी सूचना उन्होंने वन परिक्षेत्र रतनपुर को दिया। तब मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने जाली लगाकर मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद खूंटाघाट में सुरक्षित मगरमच्छ को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बड़ी नाली से लगातार कई मगरमच्छ अब तक निकल चुके हैं। उन सभी को ग्रामीणों की मदद से पकड़कर सुरक्षित खुटाघाट में छोड़ा जा चुका है।