किसानों के लिए पैसे नहीं थे भाजपा के पास,कांग्रेस सरकार ने किया कर्जमाफी

किसानों के लिए पैसे नहीं थे भाजपा के पास,कांग्रेस सरकार ने किया कर्जमाफी

बस्तर। बस्तर दौरे पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पूर्ववर्ती रमन सरकार के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा। उन्होंने किसानों और आदिवासियों को संबोधित करते हुए पूछा कि पूर्व में सरकार कितने में धान की खरीदी करती थी। 1500, 1600 रुपये प्रति क्विंटल में पिछली सरकार खरीदी करती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार आयी तो ये कीमत 2500 रुपये मिलने लगी। पिछली सरकार कहती थी कि किसानों को देने के लिए पैसे नहीं हैं।

उन्होने सवाल पूछा कि जब उस वक्त पैसे नहीं थे, तो फिर कांग्रेस की सरकार आते ही, पैसे कहां से आ गये। भाजपा आरएसएस, रमन सिंह के पास पैसे की कमी नहीं है, लेकिन वो आप लोगों के पैसे लेकर या तो अपना पाकेट भरते थे या फिर अपने 15 मित्रों के जेबों में डालते थे। राहुल गांधी ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार 5 सालों के लिए है, इस दौरान वो किया हर वादा पूरा करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में नरेंद्र मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये 15 बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ किये हैं, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चोरों का कर्जा माफ किया लेकिन हमने किसानों का कर्जा माफ किया। इस दौरान उन्होंन बजट में किसानों के लिए राशि वितरित करने की योजना को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को सिर्फ साढ़े तीन रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पैसे देने की बात कहकर उनका मजाक उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी बनी तो कांग्रेस किसानों केलिए मिनिमम गारंटी इनकम तय करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि जब भी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा, किसानों से पूछा जायेगा। बिना सहमति के किसानों की जमीन नहीं ली जायेगी। राहुल ने इस दौरान 5 अलग-अलग तरह के जीएसटी की जगह एक जीएसटी का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में उनकी सरकार बनी तो वो गब्बर सिंह टैक्स की जगह एक सरल टैक्स तैयार करेंगे। वहीं नोटबंदी और बड़े उद्योगपतियों के फरार होने के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.