बोर्ड परीक्षा एक मार्च से, जिले में 218 परीक्षा केन्द्र निर्धारित
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से और हायर सेकेण्डरी 12वीं बोर्ड की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी। इसके लिए जिले में 218 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में 52 हजार 521 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाईस्कूल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जहां 31 हजार 277 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह हायर सेकेण्डरी 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जहां 21 हजार 191 परीक्षार्थी शामिल होंगे।