एक महिला सहित 6 ईनामी नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने दबिश देकर एक महिला समेत छह ईनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि सुकमा जिले के पुसपाल थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए ग्राम तुलसी, किरमिटी एवं दलदली की ओर रवाना किया गया था।
इसी दौरान जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर 4 नक्सलियों पोडिय़ामी गंगा एलओएस डिप्टी कमांंडर ईनामी 3 लाख, मांगूू धुरा डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी ईनामी एक लाख, कोंदा मरकाम जनमिलिशिया सदस्य एवं बैसाखू धुरवा जनमिलिशिया सदस्य को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली तोंगपाल थाना क्षेत्र के बोड़बाड़ा गांव के नयापारा मेें पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं कुम्माकोलेंग गांव के ग्रामीण से मारपीट की घटना में शामिल रहे हैं।
