पौता-चेरिया के बीच अस्थाई सड़क पर यातायात शुरु

पौता-चेरिया के बीच अस्थाई सड़क पर यातायात शुरु

रायपुर। आईआईएम द्वारा परिसर बनाए जाने के बाद नया रायपुर के पौता-चेरिया गांव के बीच रास्ता बंद हो गया था. आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के संज्ञान में आने के 48 घंटे के भीतर अस्थाई रास्ते का प्रावधान कर दिया गया है. जिससे दोनों गांव एक बार फिर जुड़ गए हैं. आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि जल्द ही यहां पक्की सड़क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस नया रायपुर के शिलान्यास स्थल को आईएमएम को पिछली सरकार ने अलॉट कर दिया है. उसे परिसर के बाहर किये जाने के वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि विधानसभा में गुरुवार को ध्यानाकर्षण के ज़रिए कांग्रेस के विधायक धनेंद्र साहू ने इस मुद्दे को बुधवार को उठाया था. उन्होंने बताया था कि पौता चेरिया (नया रायपुर) का जिस जगह का नई राजधानी के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया था. अब यह शिलान्यस पत्थर आईआईएम परिसर के अंदर आ गया है. उन्होंने कहा कि परिसर को घेरे जाने के बाद दोनों गांव की सड़क भी बंद हो गई है.विधानसभा में आवास एवं पर्यावरण मंत्री मो.अकबर ने जवाब में कहा कि हम जल्द शिलान्यास स्थल के लिए एक नई सड़क बनाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी विधायक अजित जोगी ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है. वह दिन अविस्मरणीय था, जब पौता चेरिया में एक सुंदर विशाल पत्थर रखा था. मैं सरकार से यह मांग करता हूँ कि शिलान्यास वाले स्थल को अलग से घेर दिया जाए. वहां सुंदर बाग बगीचा बना दिया जाए, जिससे लोग वहां तक जा सके.

इसके बाद गुरुवार आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर गुरुवार को विधायक विधानसभा से सीधे आईआईएम पहुंचे, जहां परिसर के भीतर शिलान्यास स्थल तक पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद शुक्रवार सुबह से परिसर से सटे हिस्से में कच्ची सड़क बनाने का काम शुरु हो गया. दोपहर तक इस सड़क से दोनों गांवों के बीच आवाजाही शुरु हो गई.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.