आतंकियों और उनके आकांओं को अंजाम भुगतना पड़ेगा- जैन
रायपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भाजपा के सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन प्रदेश में ही हैं। अनिल जैन ने घटना की तीखी निंदा की और आतंकियों की कायरता पूर्ण हरकत की कड़ी भर्तस्ना भी की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए आतंकियों और उनके आकांओं को अंजाम भुगतना पड़ेगा। सरकार इस घटना पर जरूर जल्द ही कार्रवाई करेगी। आतंकियों को माकूल जबाब मिलना चाहिए।