शहीद जवानों का बदला लेंगे, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा : CRPF
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद सीआरपीएफ ने ट्वीट कर अपना आक्रोश देश के सामने रखा। सीआरपीएफ ने कहा कि इस हमले को हम नहीं भूलेंगे और इसका बदला लिया जाएगा। सीआरपीएफ ने कहा कि हमले के लिए हम किसी को भी माफ नहीं करेंगे। साथ ही साथ हम सभी शहीद जवानों के परिवारवालों के साथ खड़े हैं।
बता दें कि पूरा देश यह चाहता है कि शहीद जवानों का बदला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लिया जाना चाहिए। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनएसए चीफ अजीत डोभाल ने इस हमले का बदला लेने के लिए योजना बना ली है।