चंद्राकर का अटपटा सवाल, वोरा का चटपटा जवाब
रायपुर। विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान एक ओर जहां माहौल कभी गर्म हो जाता है तो वहीं जमकर हंसी ठिठोली भी चलती है। आज दुर्ग विधायक अरुण वोरा जैसे ही प्रश्न पूछने खड़े ही हुए थे कि कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उनसे सवाल किया कि आप आखिर ये सवाल कहां से बनवाते हो? अरुण वोरा ने जवाब दिया जहां से आप बनवाते हो वहीं से हम भी बनवाते हैं। बस अंतर इतना सा है कि आप गुस्से में रहते हो और हम शांत।
अरुण वोरा यही नहीं रुके उन्होंने कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को पूजा पाठ करने और अंगूठी पहनने की सलाह भी दे डाली। उसके कुछ देर बाद अरुण वोरा जैसे ही पूरक प्रश्न करने जा रहे थे फिर अजय चंद्राकर टपक पड़े। इस बार अरुण वोरा का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने तत्काल कहा कि जब भी प्रश्न पूछने जाता हूं अजय चंद्राकर को क्या हो जाता है? इतना सुनते ही सदन में जोरदार ठहाका गूंज उठा।