ज्वेलरी व नकदी के साथ तीन महिला गिरफ्तार

ज्वेलरी व नकदी के साथ तीन महिला गिरफ्तार

बिलासपुर। दस दिन पहले सरकंडा में ज्वेलरी दुकान से गहने चुराने वाली महिलाएं फिर उसी दुकान में चोरी करने पहुंच गयी। पहले की घटना की प्राथमिकी दर्ज न कराने के कारण महिलाएं आश्वस्त थीं कि पुलिस नहीं पकड़ पाएगी लेकिन दुकानदार ने दूसरी बार जब ये महिलाएं फिर चोरी करने पहुंची तो कैमरे में कैद हो गयी हैं। सरकंडा पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मंगलवार को गिरफ्तार कर ज्वेलरी व नकदी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार 3 फरवरी को सीपत चौक सरकंडा स्थित जेवलर्स दुकान में तीन महिलाएं खरीदारी की आड़ में चोरी की थी।

मंगलवार को फिर यही महिलाएं उसी दुकान में खरीदी करने पहुंची। इन्हें देखते ही दुकानदार को सीसीटीवी कैमरे में तीन फरवरी को चोरी गए गहने की रिकार्डिंग की याद आ गई। दुकानदार ने तत्काल सरकंडा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों संदेही महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने में महिलाओं के पास से नगदी 72 हजार रुपए व कुछ सोने चांदी के गहने भी बरामद किए गए। कुछ गहने इसमें ऑर्टिफिशियल भी है। पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है। दुकानदार राजेश सोनी ने शिकायत में बताया कि 3 फरवरी को तीनों महिलाएं सावित्री बाई, प्रेमा बाई व पुनिता बाई दुकान में खरीदारी करने आई थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.