प्रयागराज कुम्भ में लालजी टंडन के कैंप में लगी आग, सुरक्षित निकाला गया

प्रयागराज कुम्भ में लालजी टंडन के कैंप में लगी आग, सुरक्षित निकाला गया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मंगलवार रात को एक बार फिर आग लग गई है। इस बार आगजनी की यह वारदात बिहार के राज्यपाल के टेंट में आग लगी है। बताया जा रहा है कि कुंभ के निकट नैनी में स्थित वीवीआइपी कैंप यमुना संकुल शिविर में मंगलवार रात 2:30 बजे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 3 वीआईपी टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। यहीं एक टेंट में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन भी रुके हुए थे।

आगजनी की घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शोर मचाया और इसके बाद लालजी टंडन को को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस दौरान उनका मोबाइल और अन्य सामान जल गया।

सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिस टेंट में लालजी टंडन थे उसके बगल वाले कैंट में आग लगी थी और देखते-देखते आग लाल जी टंडन के कैंप तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मी ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच की जा रही है।

इससे पहले कुंभ मेले के दौरान 19 जनवरी को अचानक उस वक्त हलचल मच गई थी जब टेंटेड सिटी में अचानक आग लगीथी। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 13 में एक टेंट में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। 15 जनवरी को भी कुंभ मेला शुरू होने से पहले टेंट में भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.