सूने मकानों में चोरी करने वाले तीन आदतन चोर पकड़ाए
राजनांदगांव। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने लगातार हो रही चोरी को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे ट्रैक से लगे कॉलोनियों के सूने मकानों में चोरी करने वाले तीन आदतन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। चोरी के सोने-चांदी के आभूषण एवं बाइक सहित 12 बोर बंदूक के 38 नग कारतूस बरामद किया है। तीनों आरोपियों को चोरी के सामान बेचते सिटी कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पुलिस ने धर दबोचा है।