76 लाख के जेवरों की चोरी मामले में 5 गिरफ्तार

76 लाख के जेवरों की चोरी मामले में 5 गिरफ्तार

रायपुर। सिध्दार्थ चौक के छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में 10 दिन पहले हुए चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। करीब 76 लाख रूपए के जेवरों की चोरी हुई थी। चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले कारोबारी, एक नाबालिग समेत पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रायपुर के दो आरोपियों ने ओड़ीसा के दो आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। चोरी हुई जेवरों को भी जब्त कर लिया गया है।

आईजी आनंद छाबड़ा ने सोमवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ओड़ीसा के बलांगीर से एक सराफा कारोबारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की गई ज्वेलरी के अलावा नकद साढ़े 6 लाख रूपए भी जब्त किए गए हैं। चोरी के जेवरों को सराफा कारोबारी ने खरीद लिया था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी लक्ष्मण छुरा और सुनील सोना दोनों शातिर चोर हैं। जो कि रायपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मामलों जेल जा चुके हैं। आरोपियों ने ज्वेलर्स की सुरक्षा में कमी का फायदा उठाया।

चोरी के इस बड़े मामले में पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुट गई थी। 50 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई थी। टीम द्वारा घटना स्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का देखने के साथ-साथ तकनीकी विश्लेषण भी किया जा रहा था, इसी दौरान टीम को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुई। जिस पर टीम द्वारा नाबालिग को पकडकऱ पूछताछ किया गया। पूछताछ में अपचारी बार-बार अपना बयान बदल रहा था। किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सका। उसने अपने भाई सागर एवं साथी लक्ष्मण सोना एवं सुनील सोना उर्फ बिलवा के साथ मिलकर उक्त घटना को करना स्वीकार किया।

टीम द्वारा आरोपियों व नाबालिग की निशानदेही पर चोरी के पूरे जेवरात सोना 01 किलो 367 ग्राम, चांदी 4 किलो 396 ग्राम, विभिन्न किस्म के जेवरात एवं नगदी रकम 6 लाख 50 हजार रूपये बरामद किया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 6 नग मोबाईल फोन भी जप्त किया गया।

00 चोरी के जेवर खरीदने वाला भी गिरफ्तार

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.