डागा कालेज में फेयरवेल पार्टी
रायपुर। डागा महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित फेयरवेल पार्टी में सीनियर्स के साथ जूनियर्स ने धूम मचाई। डांस, फन गेम्स से सराबोर माहौल में सीनियर्स ने जूनियर संग अपने अनुभवों को साझा किया। मनोरंजक खेल स्पर्धा में विजेता सीनियर्स को जूनियर्स ने उपहार दिया। इस मौके पर विभिन्न स्पर्धाओं के जरिए सीनियर्स को विभिन्न खिताब दिए गए।