महाराष्ट्र में बंधक कसडोल के 20 मजदूर रिहा
कसडोल। लवन पुलिस ने महाराष्ट्र के एक र्इंट भ_े में बंधक ग्राम चिचिरदा और अमेठी के 20 ग्रामीणों को सकुशल छुड़ाकर उनके गृहग्राम भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को शिकायत मिली था कि ग्राम चिचिरदा चौकी लवन तथा ग्राम अमेठी थाना गिधपुरी के 20 ग्रामीणों को ग्राम बनवड़ तहसील दौड़, जिला पुणे (महाराष्ट्र) के ईट भ_ा मालिक अशोक दिवेकर द्वारा ग्रामीणों को अधिक मजदूरी का लालच देकर ले जाया गया था। ईट भ_ा मालिकों द्वारा बंधक बनाकर जबरदस्ती काम लिया जाता था। कार्य के मुताबिक मजदूरी नहीं दी जा रही थी। सभी मजदूर व घर वापस आना चाहते थे परंतु मालिकों द्वारा इन्हे वापस नहीं आने दिया जा रहा था। प्रार्थी अघोरी दास मानिकपुरी ग्राम अमेठी की रिपोर्ट पर चौकी लवन में 22 जनवरी को अपराध कायम किया गया था ।
चौकी लवन, थाना गिधपुरी पुलिस एवं प्रशासन की टीम बनाकर पुणे (महाराष्ट्र) भेजा गया था। जहां टीम ने जिला प्रशासन तथा पुलिस महाराष्ट्र से मिलकर ईट भ_ा मालिक अशोक दिवेकर के बंधन से ़धनकुंवर, संगीता, रामप्रताप, पुष्पा यादव, कमलदास, टीना, किशन रामबाई सहित 20 ग्रामीणों को जिसमें 6 महिला 5 पुरूष एवं 9 बच्चे शामिल हंै को बंधक मुक्त कराया।