गोठान और चारागाह के चारों ओर फेंसिंग कर लगाएं फलदार पौधे-सीईओ
रायपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक लेकर विभागीय योजनाओं और संचालित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिले के चारों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी, उप अभियंता, परियोजना अधिकारी (मनरेगा), तकनीकी सहायक, स्वच्छ भारत मिशन, एन.आर.एल.एम. एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कार्डिनेटर उपस्थित थे। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तिल्दा के उप अभियंता, जनपद पंचायत अभनपुर तथा जनपद पंचायत धरसींवा के दो उप अभियंताओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर एक दिन अवैतनिक अवकाश की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सिंह ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप नरवा, गरूवा, घुरूवा और बारी के संरक्षण और संवर्धन का कार्य जनसहभागिता से कम लागत में अधिक लाभ के उद्देश्य से पूर्ण किया जाना है। उन्होंने गोठान निर्माण के लिए निर्धारित 71 ग्रामों के प्राकक्लन भेजने को कहा है साथ ही प्रत्येक तकनीकी सहायक व उप अभियंता को अपने विकासखंड के एक-एक ग्राम को परियोजना के बेहतर क्रियान्यवन हेतु चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि गोठान के निर्माण हेतु उथले स्थल का चयन किया जाए, निकासी ठीक ढंग से हो सके।
00 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
