छात्रा की आकस्मिक मृत्यु के संबंध में जॉच कमेटी गठित

छात्रा की आकस्मिक मृत्यु के संबंध में जॉच कमेटी गठित

बालोद। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर एसडीएम श्री हरेश मण्डावी द्वारा बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा नवमी की छात्रा कु. रेवती की आकस्मिक मृत्यु के संबंध में तीन सदस्यीय जॉच कमेटी गठित की गई है। दवाईयों का सैम्पल रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. एस रात्रे ने बताया कि तीन दिवसीय चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम प्रांरभ किया गया। जिसमें समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामूहिक दवा खिलाया गया। इसी तारतम्य में विकासखण्ड बालोद के ग्राम लोटाबोड़ में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रात: 10.15 बजे से 10.30 बजे के मध्य प्रार्थना के समय लगभग 527 विद्यार्थियों को दवा का सेवन कराया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.