सड़क हादसा में पति, पत्नी और बच्ची की मौके पर मौत
रायपुर। रायपुर-बिलासपुर हाइवे के खमतराई में तड़के शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही बाइक सवार पति, पत्नी और 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा खमतराई थाना इलाके के व्यास तालाब के पास हुआ है. घटना के बाद से इलाके के में आप-पास के आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. बीच सड़क पर ही ट्रक में तोड़फोड़ भी कर दिया है. घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कही जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक ट्रक ने तीनों को चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की इस हादसे में मौत हो गई.
