पूर्णाश्री राउत की ओड़ीसी नृत्य को दर्शकों ने एकाग्रचित्त होकर देखा
जांजगीर-चांपा। जिले में जाज्वल्यदेव लोकमहोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले के तीसरे दिन अर्थात छ: फरवरी को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रायपुर की श्रीमती पूर्णाश्री राउत ने ओडि़सी नृत्य की प्रस्तुति दी। श्रीमती राउत की भावभंगिनी नृत्य को दर्शकों ने एकाग्रचित्त होकर देखा और उनके नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके पूर्व स्थानीय कलाकारों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इनमें बिलासपुर के श्री हितेन्द्र ठाकुर द्वारा जय जोहार छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं सुश्री लक्ष्मी करियारे की छत्तीसगढ़ी लोक गायन, प्रमोद पाण्डेय द्वारा सुगम संगीत आर्केस्ट्रा, सुश्री श्रद्धा सिंह एवं टीम जांजगीर द्वारा सुगम संगीत आर्केस्ट्रा, श्री धान्या शर्मा जांजगीर का एकल नृत्य, शिव म्यूजिक एकेडमी चंापा के श्री शिव चौधरी द्वारा सुगम संगीत, मेलोडी विथ पियानों रजी मोहम्मद रायपुर का पियानों वादन और श्री नृत्यालय अकादमी बिलासपुर द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने संमा बांधा और लोगों ने उनकी प्रस्तुतियों को मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर जांजगीर विधायक श्री नारायण चंदेल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
00 स्थानीय कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां