न्यूज़ डेस्क। भारत जैसे विशाल, बहुभाषी और बहुआयामी देश को एक नए युग में ले जाने का संकल्प लिए पूरी निष्ठा से कर्म पथ पर अग्रसर रहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से ठीक 20 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी। नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 7, 2001 को बतौर गुजरात सीएम पहली बार शपथ ली थी। तब से लेकर आज तक अपने सेवाभाव, त्याग और तपश्चर्या से उन्होंने विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए। गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर उन्होंने देश का प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वमान्य नेता बनने तक एक लंबी यात्रा तय की है। इस यात्रा में गरीबों, पीड़ितों, वंचितों और दलितों के लिए किए गए उनके कार्य सफलता के अनुपम सोपान की तरह हैं। और उसके बाद 2014 में पीएम की गद्दी संभाली और प्रधानमंत्री के तौर पर उनका ये दूसरा कार्यकाल है। इसको लेकर पीएम मोदी को बधाई संदेश भी मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई बीजेपी के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी।
खातिर देश के लगा चुके हैं पूरा जीवन मोदीजी,
20 साल में 70 सालों का परिवर्तन मोदीजी।#20thYearOfNaMo pic.twitter.com/bMyJ86F2xE— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) October 7, 2020
हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी चुनी हुई सरकार के मुखिया के रूप में 20वें साल में प्रवेश कर चुके है। कल ही के दिन 2001 में मोदी जी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी।
एक आदर्श जनसेवक की सिद्ध मिसाल!#20thYearOfNaMo @PMOIndia pic.twitter.com/DyPKfigD3n
— 𝐌𝐎𝐍𝐔 𝐆𝐔𝐑𝐉𝐀𝐑 ( मोदी का परिवार ) (@MonugurjarGBN) October 7, 2020
07 अक्टूबर देश के इतिहास में एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 2001 में आज ही के दिन @narendramodi जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उस दिन से शुरू हुआ बिना रुके, बिना आराम किए हर दिन देशहित और जनसेवा में समर्पित एक ऐसा सफर जिसने नित नए आयाम स्थापित किए। #20thYearOfNaMo
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 7, 2020
खातिर देश के लगा चुके हैं पूरा जीवन मोदीजी,
20 साल में 70 सालों का परिवर्तन मोदीजी।#20thYearOfNaMo pic.twitter.com/NTsbxt8j30— Vijay Rupani (Modi Ka Parivar) (@vijayrupanibjp) October 7, 2020
महान सपने देखने और उन्हें पूरा करने के संकल्प के अप्रतिम गुणों के कारण मा.श्री @narendramodi जी ने अनेक अद्वितीय कार्य किये।
प्रदेश या देश के मुखिया के रूप में जो उन्होंने किया और कर रहे हैं, वह हर देशवासी को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करता है। #20thYearOfNaMo
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 7, 2020
'नर सेवा को नारायण सेवा' मानकर पीड़ित मानवता के उत्थान हेतु समर्पित भाव से सेवारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रत्येक कार्य में लोक मंगल की कामना परिलक्षित होती है।
आपके नेतृत्व में माँ भारती को परम वैभव की प्राप्ति सुनिश्चित है।#20thYearOfNaMo
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 7, 2020
हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी चुनी हुई सरकार के मुखिया के रूप में 20वें साल में प्रवेश कर चुके है। कल ही के दिन 2001 में मोदी जी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी।
एक आदर्श जनसेवक की सिद्ध मिसाल!#20thYearOfNaMo @PMOIndia pic.twitter.com/HQjN2861FB
— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) October 7, 2020
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मुखिया के रूप में अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर गए। सोशल मीडिया पर उनके पहले शपथग्रहण का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के अस्वस्थ होने और भाजपा में बगावत होने के बाद राज्य की कमान संभाली थी और उसके बाद से कभी हार का मुँह नहीं देखा।
पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और अब देश के प्रधान सेवक के रूप में, पिछले 20 वर्षों से देश की सेवा में समर्पित श्री नरेन्द्र मोदी। #20thYearOfNaMo pic.twitter.com/BofP0Es6me
— Rajendra Agrawal (मोदी का परिवार) (@MP_Meerut) October 7, 2020
भूकंप और दंगों से जूझ रहे गुजरात को उन्होंने दुनिया भर में बिजनेस हब के रूप में स्थापित किया। नरेंद्र मोदी ने 2002 में समय पूर्व चुनाव कराने का निर्णय लिया और सोनिया गाँधी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के बावजूद पूर्ण बहुमत पाने में कामयाब रहे। इसके बाद 2007 और फिर 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा का चुनाव जीता। 2014 में उनके नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। 2019 में वो और बड़े बहुमत से लौटे।
चाहे भुज को भयावह भूकंप से बाहर निकाल विकासपथ पर अग्रसर करना हो या गुजरात को शांति और सौहार्द का प्रतीक बनाना हो या अपने परिश्रम और दूरदर्शी सोच से देश को विकास व प्रगति का एक गुजरात मॉडल देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की कटिबद्धता का ही परिणाम है। #20thYearOfNaMo
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 7, 2020
नरेंद्र मोदी ने जब गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब वो विधायक भी नहीं थे। इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने राजकोट वेस्ट से वजुभाई बाला द्वारा सीट खाली करने के बाद विधानसभा का चुनाव लड़ा और फिर जीते। इसी तरह प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने संसद का मुँह भी नहीं देखा था। वो पहली बार सांसद बने और फिर देश की कमान संभाली। नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कोई सार्वजनिक पद नहीं संभाला था।
हर साल है खास
श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में पार्टी ने तीसरा विधान सभा चुनाव जीता और श्री @narendramodi जी गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले CM बने।#20thYearOfNaMo pic.twitter.com/CgNkMaSeRd
— Vijay Rupani (Modi Ka Parivar) (@vijayrupanibjp) October 7, 2020
हालाँकि, इस दौरान सोनिया गाँधी द्वारा उन्हें ‘खून का सौदागर’ कहे जाने से लेकर राहुल गाँधी द्वारा ‘नीच’ कहे जाने तक, उन्होंने कई विपक्षी नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियों को काफी शालीनता से झेला। एक समय था जब अंग्रेजी अच्छी तरह न आने के कारण राजदीप सरदेसाई ने उन्हें अपने शो में नहीं बुलाया था और अख़बार उनके इंटरव्यू लेकर भी प्रकाशित नहीं करते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इन चीजों से निपटने में कुशलता दिखाई और शालीन तरीके से सारी चीजों को बर्दाश्त किया।
श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी निर्वाचित संवैधानिक मुखिया के रूप में 20 वर्षों से देशहित में कर्तव्य पथ पर अडिग, अग्रसर, अनवरत। #20thYearOfNaMo pic.twitter.com/7skeSm73uw
— BJP (@BJP4India) October 7, 2020
आज वही मीडिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो उनके सम्बोधन का लाइव प्रसारण करने को मजबूर होता है, उनके भाषण को लगातार ट्वीट किया जाता है और उनके इंटरव्यू के लिए बेचैन रहता है। नरेंद्र मोदी मेनस्ट्रीम मीडिया नहीं, बल्कि सीधे जनता से संवाद करते हैं और रेडियो के माध्यम से अपनी ‘मन की बात’ रखते हैं। उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर करोड़ों फॉलोवर्स हैं और वो दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले नेताओं में से एक हैं।
देश सेवा में लगे श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के 20 साल।
जानिए, इन 20 सालों में श्री @narendramodi जी द्वारा किए गए 20 बड़े काम। #20thYearOfNaMo pic.twitter.com/GVMZq0zUFI
— Vinod Chavda (Modi Ka Parivar)
(@VinodChavdaBJP) October 7, 2020
नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार गुजराती में शपथ ली थी। उन्होंने चुनावी घोषणापत्रों को सरकार के फैसलों का आधार बनाया। उन्होंने दशकों पुराने विवादों का निपटारा किया और साथ ही अनुच्छेद-370, तीन तलाक और राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर जनता की माँगों को पूरा किया। कोरोना वायरस संक्रमण आपदा से जूझ रहे देश का वो कुशलता से नेतृत्व कर रहे हैं और हम सब आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में भारत इस महामारी को भी मात देगा।
स्वयं से पहले देश की सोचना, ईमानदारी से कार्य करना, जनकल्याण में लगे रहना, कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठता से चुनौती से जूझना तथा देश न झुकने देने की सोच से पिछले बीस वर्षों से देश की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहे आदरणीय PM श्री @narendramodi जी को बधाई एवं अभिनंदन।#20thYearOfNaMo pic.twitter.com/tshdeevjP9
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 7, 2020
किसी भी नेता के लिए उसकी छवि ही सबकुछ होती है। एक बार दाग लग गया तो उबरना मुश्किल होता है। मोदी पर, बिना किसी सबूत के, लगातार नकारात्मक प्रोपेगेंडा चलाया जाता रहा। जिस ट्रेन की बॉगी में 59 हिन्दू कारसेवकों को जिंदा जला दिया गया, उसके बाद के दंगों का आरोप भी हिन्दुओं पर ही लगा, और अंततः मुख्यमंत्री मोदी पर जा कर चिपक गया। इन सबके बावजूद, सारी एजेंसियों को मोदी के पीछे लगा देने के बाद भी साबित कुछ नहीं हुआ।
हर साल है खास – 2019
श्री नरेन्द्र मोदी प्रचंड जीत के साथ लागातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।#sushasandiwas#20thYearOfNaMo #1600prsr pic.twitter.com/iGKfNbdsO6
— Anshu Tiwari (मोदी का परिवार) (@Anshu_amethibjp) October 7, 2020
समानांतर तरीके से वामपंथी मीडिया गिरोह लगातार एक ही बात रट-रट कर मोदी के खिलाफ अपना एजेंडा चला कर उन्हें कभी हिटलर, कभी दरिंदा, कभी राक्षस कहा जाता रहा। मोदी का इस युद्ध से बाहर आना बताता है कि साँच को आँच नहीं। वरना कॉन्ग्रेस के पास दस साल सत्ता थी, और वो चाह कर भी कुछ साबित नहीं कर पाए। ऐसे में एक ही बात शाश्वत सत्य लगती है कि लोगों तक विकास पहुँचाने और उनके जीवन में परिवर्तन लाने का माध्यम बनना ही आपको सफल राजनेता बनाता है।
आप भी देखिए- भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को उनके चहेते सोशल मीडिया में #20thYearOfNaMo के नाम से कैसे कर रहे है सेलिब्रेट, पढ़े क्या कहते है…….
पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से लोककल्याण के सफलतम 20 वर्ष पूरे करने पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
बिना रुके, बिना थके लगातार जनसेवा का आपका यह क्रम निरंतर जारी रहे तथा मां भारती गौरवान्वित होती रहे, ऐसी मेरी कामना है।#20thYearOfNaMo
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) October 7, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने कभी कहा था कि कुछ "ऐतिहासिक" काम उनके लिए ही ईश्वर ने छोड़े हैं।
अनुच्छेद 370 की विदाई व राम मंदिर का निर्माण कुछ जगमगाते सितारे हैं, उनके गौरवमय किरीट के!#20thYearOfNaMo pic.twitter.com/rGboM9r4Xx
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 7, 2020
हर साल है खास
राज्य में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने के लिए बेटी बचाओ अभियान लांच किया गया।
अभियान के बाद राज्य में बेटियों की जन्म दर में वृद्धि देखी गई।#20thYearOfNaMo pic.twitter.com/KLZqO9siNJ
— Vijay Rupani (Modi Ka Parivar) (@vijayrupanibjp) October 7, 2020
देश सेवा में लगे श्री नरेन्द्र मोदी के 20 साल।
जानिए, इन 20 सालों में @narendramodi जी द्वारा किए गए 20 बड़े काम#20thYearOfNaMo pic.twitter.com/oR5sIKxr60
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) October 7, 2020
नरेंद्र मोदी के 20 बड़े काम :-
- साल2001: 7 अक्टूबर 2001 को मुख्यमंत्री बने।
- साल 2002: नरेंद्र मोदी ने 2002 गुजरात विधानसभा चुनाव की अगुआई की। उनके नेतृत्व में गुजरात बीजेपी के इतिहास में रिकॉर्ड सीटें आयीं।
- साल 2003: इस साल नरेंद्र मोदी ने पहले ‘वाइब्रेंट गुजरात’ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. समिट के दौरान 14 बिलियन डॉलर के 76 MoU साइन किये गये।
- साल 2004: नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए कन्या केलवणी योजना और शाला प्रवेशोत्सव प्रोग्राम की शुरुआत की।
- साल 2005: राज्य में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने के लिए बेटी बचाओ अभियान लॉन्च किया। अभियान के बाद राज्य में बेटियों की जन्म दर में वृद्धि देखी गई।
- साल 2006: गुजरातवासियों को ज्योतिग्राम योजना का तोहफा दिया।
- साल 2007: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने तीसरा विधानसभा चुनाव जीता. मोदी गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले CM बने।
- साल 2008: गुजरात की धरती पर टाटा नैनो का किया स्वागत, कार मैन्युफैक्चरिंग का गुजरात हब बना।
- साल 2009: प्रदेश के आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए ई-ग्राम, विश्व-ग्राम योजना का उद्घाटन किया।
- साल 2010: गुजरात के 50 साल के इतिहास को अगले 1,000 साल के लिए सहेजने के लिए 90 kg के टाइम कैप्सूल में किया सील।
- साल 2011: 17 सितंबर 2011 को सद्भावना मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया।
- साल 2012: 26 दिसंबर 2012 को नरेंद्र मोदी चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने।
- साल 2013: 13 सितंबर 2013 को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया।
- साल 2014: 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
- साल 2015: पीएम मोदी की पहल पर 21 जून 2015 को दुनिया भर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
- साल 2016: भ्रष्टाचार, काले धन और जाली मुद्रा से लड़ने के लिए नोटबंदी की गई। डिजिटल लेन-देन के लिए BHIM/UPI लॉन्च किया गया।
- साल 2017: एक देश एक कर प्रणाली, GST लागू किया गया।
- साल 2018: दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ़ यूनिटी राष्ट्र को समर्पित की गयी।
- साल 2019: नरेंद्र मोदी प्रचंड जीत के साथ लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।
- साल 2020: सही समय पर पूर्ण लॉकडाउन लगाकर कोरोना को महामारी बनने से रोका. जन-जन तक बीमारी से लड़ने की जानकारी पहुंचाई और लोगों को जागरूक किया।
श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी निर्वाचित संवैधानिक मुखिया के रूप में 20 वर्षों से देशहित में कर्तव्य पथ पर अडिग, अग्रसर, अनवरत। #20thYearOfNaMo pic.twitter.com/7skeSm73uw
— BJP (@BJP4India) October 7, 2020
देश सेवा में लगे श्री नरेन्द्र मोदी के 20 साल।
जानिए, इन 20 सालों में नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए गए 20 बड़े काम। #prsr107#20thYearOfNaMo#sushasandiwas pic.twitter.com/mdCawXQibs
— Krishna 'सोनभद्र' (मोदी का परिवार) (@Kriishnakr) October 7, 2020