गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध
अम्बिकापुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेवने राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालयों में रिक्त पड़े सभी पदों को भरने की कार्यवाही की जा रही है।
शीघ्र ही सहायक प्राध्यापकों की भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी। साथ ही पूर्व से अध्यापनरत अतिथि व्याख्याताओं को भी भर्ती में नियमानुसार प्राथमिकता देने पर विचार किया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों की पढ़ाई स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत कर्तव्यस्थ अतिथि व्याख्याताओं के द्वारा कराया जा रहा है उन विषयो की नियमित पढ़ाई भी जरूरी है। श्री सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए राज्य शासन पूरी तरह प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम की शुरूवात में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया।
सिंहदेव ने विद्यार्थियों की मांग पर ई-लाईब्रेरी के लिए आवश्यकतानुसार 10 से 15 लाख रूपए विधायक मद से देने की घोषणा की। साथ ही विभिन्न अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए साउण्ड सिस्टम हेतु 2 से ढ़ाई लाख रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होकर सरगुजा संभाग का एक मात्र स्वशासी महाविद्यालय है। महाविद्यालय में जहां स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं का अध्यापन कार्य होता है, वहीं महाविद्यालय के 11 विषयों में शोध कार्य की सुविधा उपलब्ध है। स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में पीजीडीसीए, डीसीए तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में मानवशास्त्र, समाज कार्य एवं एल.एल.एम. विषय संचालित हंै। राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय में सत्र 2018-19 में अग्रेंजी, हिन्दी एवं विधि विषयों में एम. फिल प्रारंभ करने की अनुमती दी गई है। स्वशासी योजनांतर्गत स्नातकोत्तर कक्षाओं में नवीनतम पाठ्यक्रम च्वाईस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम प्रारंभ किया गया है, वहीं महाविद्यालय में स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत संचालित मानवशास्त्र एवं एमएसडब्ल्यू, एलएलएम, डीसीए एवं पीजीडीसीए आदि विषयों को शासन द्वारा नियमित कराने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में स्वीकृत 73 पदों में से वर्तमान में मात्र 46 पद भरे हुए हैं तथा रिक्त पदों पर अतिथि व्याख्याताओं के माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट 21 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में कुमारी अंशिका अग्रवाल, विवेक कुमार जैन, अकबर, मतंग राम, कुमारी सावित्री रक्सैल, मो. इबरान खान, मनीष कुमार साहू, कुमारी वर्षा सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कुमारी निधि सिंह, कुमारी अंजना केरकेट्टा, अनिल कुमार रवि, कुमारी ऋचा खलखो, कुमारी रूपा एक्का, कुमारी अंजली कुजूर, कुमारी आरती गुप्ता, आलोक तिवारी, कुमारी राधिका रजक, कुमारी साक्षी जिंदल, कुमारी खुशबू माईती एवं कुमारी अंकिता झा शामिल हैं। इस अवसर पर सिलफिली के प्राचार्य डॉ. राज कमल मिश्र तथा अन्य प्राध्यापकगण, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित थे।