प्रेमिका के मंगेतर की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा। पुलिस ने बीते दिनों हुए एक युवक की अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. दरअसल प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की प्रेमिका की मंगेतर को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. इस आरोपियों में एक निलंबित पुलिस आरक्षक भी शामिल है. मामला थाना खम्हारिया का है. बीते दिनों कवर्धा जिला के सूतियापाट में युवक का अधजला शव बरामद हुआ था.
पुलिस के अनुसार रविवार को प्रार्थी के घर के पास से उसके छोटे भाई चेतन यादव को दो युवक बाइक में पुलिस थाना खम्हरिया में पूछताछ के लिए बुलाया गया है बोलकर अपने साथ ले गए थे. चेतन यादव के परिजनों द्वारा आसपास एवं थाने में पता करने पर नहीं मिलने पर थाने में चेतन यादव का अपहरण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही इस अंधे कत्ल गुत्थी को सुलझा लिया.