गांजा तस्करी का तरीका देख पुलिस के होश उड़े
बिलासपुर। ओडिसा और छत्तीसगढ़ के बीच रोजाना ही गांजा तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई को देखते हुए तस्कर नायाब तरीका अपनाने लगे हैं. बिलासपुर पुलिस ने अपनी सूझबूझ से ऐसे ही तस्करी के ऐसे ही तरीके का भंडाफोड़ किया.
बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ शासन एनएमडीसी लिखी गाड़ी के जरिए ओडि़सा के मलकानगिरी से बिलासपुर ला रहे गांजा को जब्त किया. गाड़ी की छत में वेल्डिंग कराकर भीतर रखा दो लाख रुपए कीमत का 70 किलो गांजा जब्त किया. पुलिस ने गांजे के साथ दो आरोपियों सूरज नारायण पाढ़ी और प्रमोद नायक को पकड़ा है.