जिला पंचायत परिवार ने स्थानान्तरित सीईओ सोनकर को दी आत्मीय विदाई
दंतेवाड़ा। जिले में विकास की अपार संभावनाओं के फलस्वरूप बीते एक वर्ष के दौरान यहां कार्य करना एक अविस्मरणीय क्षण साबित हुआ। जिला प्रशासन की पूरी टीम और यहां के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्यों सहित नवोन्मेषी पहल को बढ़ावा मिला है। इस दिशा में सभी लोगों ने सक्रिय प्रदान किया। यह बात स्थानान्तरित सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश सोनकर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत परिवार द्वारा आयोजित विदाई समारोह में कही।
ज्ञातव्य है कि सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश सोनकर का स्थानान्तरण अपर कलेक्टर बस्तर के पद पर हुआ है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला नाग ने स्थानान्तरित सीईओ जिला पंचायत श्री सोनकर को नवीन पदस्थापना के लिए बधाई देते कहा कि सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश सोनकर ने अपनी पदस्थापना के पश्चात जिले के ग्रामीण ईलाकों में विकास कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए सार्थक प्रयास किया। इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों ने भी उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल ने स्थानान्तरित सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश सोनकर को नवीन पदस्थापना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष सुराना, लेखाधिकारी श्री कैलाश कुमार गौर, सहायक परियोजना अधिकारी श्री धर्मेश दुबे तथा जिला पंचायत परिवार के सदस्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।