ट्रक की ठोकर से टेंकर वाहन क्षतिग्रस्त
रायपुर। उरला थाना अंतगर्त सररोरा के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर टेंकर वाहन की क्षतिग्रस्त हो जाने पर उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक सीजी 18 एफ 0407 का चालक अब्बास 40 वर्ष पिता हफीज खान ने सरोरा गेट के पास सामने से आ रही टेंकर को टक्कर मार दिया जिससे टेंकर क्षतिग्रस्त हो जाने की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज करायी है। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।