मोदी के बाद 15 को आएंगे शाह
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव का आगाज करने 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने वाले हैं। हालांकि पहले दो बार शाह का कार्यक्रम संशोधित हो चुका है अब फिर से मोदी के आठ का रायगढ़ प्रवास के कारण 15 को आना तय हुआ है।
राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कलस्टर सम्मेलन में अमित शाह शिरकत करेंगे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कलस्टर बनाए हैं। लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी रायपुर आ रहे हैं। दरअसल बीजेपी ने प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों को 3 कलस्टर में बांटा है। जिसके तहत रायपुर कलस्टर के रायपुर, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव सीटों के सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने अमित शाह प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। पहले मंडल स्तर फिर जिला स्तर और फिर कलस्टर स्तर की बैठकें होंगी, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब हैं कि राहुल गांधी के द्वारा रायपुर से न्यूनतम आमदनी गारंटी की घोषणा के बाद बीजेपी पर दवाब बढ़ गया है. जिसके तहत उम्मीद है कि अमित शाह रायपुर से कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।