एसईसीएल बना ठगी का अड्डा, मामला दर्ज
कोरबा। एसईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनभर युवकों से रुपए ऐंठने के मामले में मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी ने पीडि़त पक्षों से सात से आठ हजार रुपए वसूली कर उन्हें आकर्षक वेतन देने का झांसा दिया था। बेरोजगार युवकों को मानिकपुर बस्ती निवासी अमित टंडन ने एसईसीएल मानिकपुर खदान में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। युवकों को ठगे जाने का आभास तब हुआ जब नौकरी के बदले रुपए दिए जाने के बाद भी दो माह तक घुमाता रहा।
इस दौरान अमित टंडन बेरोजगार युवकों को नौकरी मिल जाने का भरोसा दिलाते एसईसीएल के जीएम ऑफिस तक लेकर जाया करता था लोगों को बाहर खड़ा कर यह कहता था कि साहब मीटिंग में हैं या कहीं दौरे पर निकल गए हैं युवक बार-बार जीएम ऑफिस के चक्कर काटते तंग हो गए अंत में जब अंकित टंडन का मोबाइल बंद दिखाने लगा तो सभी न्याय पाने पुलिस की शरण में पहुंचे। यहीं नहीं नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापस करने एक चेक काट कर दिया था उसको जब भुनाने बैंक पहुंचे तो उसके खाते में पैसे ही नहीं थे इस मामले में मानिकपुर चौकी की पुलिस ने पीडि़त युवकों की शिकायत लेते अमित टंडन का तलाश शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि अमित टंडन शातिर है, और इससे पहले भी लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।