सरिया लोड ट्रक चोरी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। शहर के उरला, सरोरा, धरसींवा, सिलतरा, टाटीबंध, हीरापुर व गोंदवारा में सरिया से लोड ट्रक को चोरी करने वाले 8 आरोपियों को खमतराई पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में गणेश साहू (21) निवासी रावाभाठा, रौनक सलूजा उर्फ हैप्पी (23) निवासी लोरमी, सोहन लाल साहू निवासी कसेकरा, विकास सिंह उर्फ टिक्कू (20) निवासी रावाभाठा, गुलाब चंद साहू (36) निवासी कसेकरा, नईम खान (35) निवासी इलाहाबाद, इरफान खान (22) निवासी रावाभाठा व नियाज खान (35) निवासी रावाभाठा हैं। बताया जाता है कि आरोपियों ने चारपहिया व दोपहिया वाहन से रेकी कर चोरी के वारदात को अंजाम देते थे। चोट करने के बाद आरोपियों ने सरिया को बेचकर ट्रक को लावारिस छोड़ देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से रिट्ज कार व दोपहिया वाहन जब्त किया है। वही चोरी किये गये दो ट्रक व सरिया जब्त किये हैं।