पत्रकारों के आन्दोलन को समर्थन करने पहुंचे अजीत जोगी
रायपुर। एकात्म परिसर मे पत्रकार से मारपीट मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे पत्रकारों के धरना में पूर्व मुख्यमंत्री और जनता जोगी कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी पहुंचे। अजीत जोगी ने इस घटना को निंदनीय कहा है। अजीत जोगी ने कहा हैं कि प्रदेश में पत्रकारों के उपर आये दिन हमले होते रहते है। इस मामले में प्रदेश सरकार को जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाना चाहिए। जोगी ने कहा कि पत्रकारों पर हमला करने वालों को भाजपा पार्टी से बाहर करें।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता देश के बाकी राज्यों की पत्रकारिता से बेहतर है देश की इतनी बड़ी पार्टी भाजपा को चाहिए कि वह पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करें प्रदेश सरकार से अजीत जोगी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में आरोपियों पर लगी कानूनी धाराओं को भी बढ़ाएं।
