नमना कला में ट्रक पलटी, बाल-बाल बचे लोग
अंबिकापुर। शहर के नमना कला रिंग रोड में क्लिंकर लोड ट्रक सोमवार सुबह सामने से आ रही हाईवा को साइड देते समय पलट गई। इससे ट्रक का एक हिस्सा पूरी तरह से दब गया। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ है हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक पलटने के बाद बिजली खंबे के सहारे कई घंटे तक टिका हुआ था।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5609 बलौदाबाजार से क्लिंकर लोड कर लखनऊ जाने के लिए निकला था तभी सोमवार सुबह नमना कला रिंग रोड में तेज रफ्तार से आ रही हाईवा को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को मोड़ दिया जिससे ट्रक रिंग रोड में निर्मित हो रहे सड़क के किनारे नाला में घुस गया चालक को इस बात का अंदाज नहीं था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।