सुरक्षा की मांग को लेकर पत्रकारों ने दिया धरना
कोटा। रायपुर में पत्रकार के साथ समाचार संकलन के दौरान भाजपा पदाधिकारियों की ओर से अभद्र व्यवहार की निंदा करते हुए नेहरू चौक बिलासपुर में पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। रायपुर के मुद्दे पर सोमवार को बिलासपुर जिले के अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।
वहीं धरना के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाया जाना बेहद जरूरी है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। कोटा के वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान ने कहा कि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला निंदनीय है। धरना प्रदर्शन करना हमारा काम नहीं है फिर भी अगर ऐसी स्थिति आती है तो यह दुर्भाग्य का विषय है। पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाये जाने की पहल के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है ताकि पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें।