तेलंगाना बंधुआ मजदूरों को लाने गई गरियाबंद की टीम
गरियाबंद। तेलंगाना के वारंगल में बंधक बनाए गए मजदूरों को लाने के लिए एक 7 सदस्यीय दल रवाना कर दिया गया है। ये जानकारी कलेक्टर श्याम धावड़े ने दी। उन्होंने बताया कि श्रम निरीक्षक के नेतृत्व में 7 सदस्यों की टीम रवाना की गई है। जो वहां जाकर मजदूरों को ट्रेस करेगी। इसके बाद फिर उनको वहां से मुक्त कराया जाएगा।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने बताया कि वे लगातार वारंगल के अधिकारियों के संपर्क में हैं। उनका पूरा सहयोग भी मिल रहा है। जैसे ही टीम वहां पहुंचेगी तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले भी बड़ी तादाद में बंधुआ मजदूरों को वहां से वापस ला चुके हैं।