इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा में 80 फीसदी अभ्यर्थी बैठे
रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को रायपुर समेत प्रदेश के सभी संभागों में आयोजित सहायक इंजीनियर भर्ती परीक्षा में करीब 80 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। यह परीक्षा वहां के कुल 33 सेंटरों पर आयोजित की गई थी।
बताया गया कि लोक निर्माण विभाग रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता सिविल/ विद्युत/ यांत्रिकी एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता सिविल भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए रायपुर में सबसे अधिक 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। दुर्ग में 8, अंबिकापुर-2, बिलासपुर-8, एवं जगदलपुर में 2 केन्द्रों पर यह परीक्षा रखी गई थी। परीक्षा के लिए साढ़े 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फार्म जमा किया था, लेकिन परीक्षा में करीब 20 फीसदी परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। व्यापमं अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा सभी जगहों पर शांतिपूर्ण हुई। कहीं से कोई गड़बड़ी की खबर फिलहाल नहीं रही।