आक्सीजोन के प्रवेश द्वारों पर लगेंगे गेट,बचे काम 15दिन में होगा पूरा
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे ने कलेक्टोरेट के पीछे निर्माणाधीन आक्सीजोन के निर्माण व विकास कार्यो की प्रगति का वहां पहुंचकर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया। सघन निरीक्षण के दौरान स्थल समीक्षा करते हुए महापौर ने राज्य शासन की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप निर्मित किये जा रहे आक्सीजोन की सुरक्षा मजबूत करने शीघ्र गेट लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिये।
उन्होने विकास एवं निर्माण कार्यो की प्रगति को देखा एवं इस संबंध में जानकारी लेकर आक्सीजोन योजना में शेष बचे विद्युतीय संबंधी व अन्य कार्यो को तेजी के साथ गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सतत मॉनिटरिंग करके अगले 15 दिनो के भीतर प्राथमिकता बनाकर जनहित में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। महापौर श्री दुबे ने आक्सीजोन में सुरक्षा व्यवस्था शीघ्र मजबूत बनाने वहां प्राथमिकता बनाकर सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देष अधिकारियो को दिये। उन्होने आक्सीजोन के तालाब का समुचित रूप से संरक्षण योजना बनाकर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु करने एवं तालाब में पानी भरकर उसे स्वच्छ व सुन्दर रखने एवं उसके दूसरी तरफ व्यवस्थित रूप से सघन पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का कार्य प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करवाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिये। महापौर श्री दुबे ने सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में आक्सीजोन में सिक्योरिटी गाड्र्स की तैनाती करने निर्देशित किया ताकि लोग दिन एवं रात में आक्सीजोन की सुन्दरता एवं हरियाली का सहज व सरल तरीके से आनंद उठा सकें।