नव विवाहिता मौत मामला,हत्या का आरोप
लोरमी। जिले के सारधा गांव में शनिवार को नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मामले में मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में लोगों के साथ हंगाना करते हुए थाने का घेराव कर दिया है. और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है.
मृतिका के परिजन शव का फोरेंसिक जांच और दोबारा पोस्टमार्टम करने की भी मांग कर रहे है. परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट है और जांच में डॉक्टर की लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पंचनामा के दौरान मृतिका के पास से कोई को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, तो फिर पोस्टमार्टम करने के दौरान सुसाइड नोट बरामद कैसे हो गया. मृतिका के परिजनों का आरोप है उसकी गला दबाकर हत्या की गई है, लेकिन मृतिका के ससुराल वालों का कहना है कि वह खुद से फांसी के फंदे में झूलते हुए छटपटा रही थी जिसे आनन-फानन में जमीन पर उतारा गया जिसके बाद देखा तो उसकी मौत हो गई थी.