साहू समाज ने किया गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का अभिनंदन
दुर्ग। जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद साहू ने की। विशिष्ट अतिथि जागेश्वर साहू, दीपक ताराचंद साहू थे।
जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के पदाधिकारियों ने 51 किलों की फूलमाला से केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू का अभिनंदन किया। केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोई भी व्यक्ति केवल स्वयं के कार्यों से बड़ा नहीं बन सकता बल्कि उस व्यक्ति के विकास में हजारों लोगों का प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग रहता है। वैसे ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में हजारों लोगों का सहयोग है। उनमें आप सब भी शामिल है इसलिए यह अभिनंदन आप सभी का है। दीपक ताराचंद साहू ने कहा कि समाज को अपनी सामाजिक गतिविधियां और कार्य शैली में समयानुसार परिर्वतन लाना पड़ेगा। संगठन की मजबूती पर ध्यान देना पड़ेगा।