कोयले से भरी मालगाड़ी की चार डिब्बे पटरी से उतरी

कोयले से भरी मालगाड़ी की चार डिब्बे पटरी से उतरी

जांजगीर-चांपा। कोरबा से कोयला भरकर बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की दो बोगी आज दोपहर चांपा यार्ड के पास पलट गई। शनिवार की शाम भी मालगाड़ी का 4 पहिया इसी जगह पर पटरी से उतर गया था। लगातार दूसरे दिन हुए इस हादसे से रेल अमला भी सकते में है। मालगाड़ी का यह हादसा अप लाइन में हुआ है। इस वजह से कोरबा की ओर आवागमन करने वाली ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित है। ज्ञात हो कि अभी चांपा में पखवाड़े भर से नॉन इंटर लॉकिंग का काम चल रहा था। इस वजह से कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इंटर लॉकिंग का काम पूरा करने तथा इन रेल लाइनों में ट्रायल करने के बाद इसमें ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, लेकिन दो दिन में 2 हादसे से रेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। दो दिन में हुए 2 हादसे को लेकर रेल प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधीकृत तौर पर बयान देने तैयार नहीं है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.