कलेक्टर ने कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय के दफ्तरों का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर ने कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय के दफ्तरों का किया आकस्मिक निरीक्षण

दंतेवाड़ा। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जिले दूरस्थ कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय में संचालित जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा शासकीय कामकाज का सुचारू ढंग से सम्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने इस दिशा में अधिकारियों- कर्मचारियों को मुख्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कर पूरी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन करने निर्देशित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पंजियों- नस्तियों सहित अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण करने का निर्देश दिया। वहीं तहसील कार्यालय में नामांतरण- बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों का निर्धारित समय- सीमा में निराकरण करने निर्देशित किया। इसके साथ ही अन्य राजस्व प्रकरणों को निराकृत करने सकारात्मक पहल करने कहा। कलेक्टर श्री वर्मा ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति किये जाने वाले पोषण आहार, रेडी टू ईट फूड सहित अमृत दूध की गुणवत्ता जांच की तथा उक्त सभी सामग्रियों को निर्धारित समयावधि में आपूर्ति कर उपयोग सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने इन सभी कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित 18 कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर समक्ष में पेश होकर समाधान कारक जवाब प्रस्तुत करने सम्बन्धितों को निर्देशित किया है। नियत समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधान कारक जवाब नहीं होने की स्थिति में सम्बंधित कर्मचारियों के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार श्री विनय देवांगन सहित सहायक ग्रेड-2 श्री एलआर भास्कर एवं श्री एसएस उपाध्याय, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री दीपक हपका और सहायक ग्रेड-3 वर्षा कचलाम को कर्तव्य से अनुपस्थित पाया। वहीं जनपद पंचायत कार्यालय में सीईओ श्री गौतम गहीर, उपयंत्री श्री अभिमन्यु चौधरी एवं श्री आईबी टेकाम, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री एलएन कोसरे एवं जीआर बरिहा, ब्लॉक लेवल अन्वेषक श्री सुशील वारा, सहायक ग्रेड-2 श्री विजय श्रीवास्तव, खण्ड समन्वयक एनआरएलएम श्री अश्विनी नेताम, संकाय सदस्य एनआरएलएम श्री संत कुमार कोर्राम, डाटा एंट्री आपरेटर श्री दिनेश पोडियामी एवं कुमारी रेणुका तारम और भृत्य श्री राकेश कवासी एवं श्री मनोज यादव को कार्य से अनुपस्थित पाये जाने के परिणामस्वरूप शो- काज नोटिस जारी किया गया है।

00 कर्तव्य से अनुपस्थित 18 कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.