सुकमा से दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
कोण्टा। चिंताकोंटा के जंगल से मुखबिर की सूचना पर थाना कोंटा से निरीक्षक शरद सिंह के नेतृत्व में डीएफ की टीम ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इन नक्सलियों के पास से थैले में 15 नग डेटोनेटर ,5 मीटर कोडेक्स वायर, बैटरियां बरामद हुई। दोनों नक्सलियों से पूछताछ करने पर सुडम जोगा नाम बताया जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख का इनाम, और दूसरे का नाम सोढ़ी लिंगा बताया जिस पर दो लाख का इनाम था। दोनों गोमपाड़ एलओएस कमांडर को आईईडी का सामान पहुंचाने जा रहे थे। इन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय सुकमा में पेश किया गया।