युवक पर ब्लेड से किया वार, रिपोर्ट दर्ज
रायपुर। आपस में गाली-गलोज कर रहे युवकों को मना करने पर ब्लेड से हमला कर जख्मी करने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोगांव गुढिय़ारी निवासी ओम कुमार कोसले 24 वर्ष पिता जगमोहन मोसले ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि गोगांव पुरानी बस्ती में अजय साहू 24 वर्ष पिता हीरा सिंह साहू निवासी गोगांव गुढिय़ारी एवं श्रवण गोश्वामी 27 वर्ष पिता भुनेश्वर गोश्वामी आपस में गाली-गलोज कर रहे थे मना किया तो ब्लेड एवं हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुचाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध कायम कर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
