मार्बल दुकान का ताला तोड़कर 38 नग मार्बल स्टैंड की चोरी
रायपुर। मार्बल दुकान की ताला तोड़कर दुकान में रखे माबर्ल स्टैण्ड की चोरी किए जाने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार हर्ष रेसीडेंसी देवपुरी टिकरापारा निवासी कैलाशचंद गोटिया 27 वर्ष पिता हुकराम गाटिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 31जनवरी की रात्रि श्रीराम ग्रनाईड मार्बल भाटिया पेट्रोल पंप के पास देवपुरी में चोर ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 38 नग ग्रेनाईड मार्बल स्टेण्ड की चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।