स्कूली बच्चों के किया स्वास्थ्य परीक्षण, बांटी निशुल्क दवाई
बालोद। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंतर्गत बालोद नगर तथा जिले में स्थित समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में चिकित्सक दल की ओर से सघन दौरा कर जीरो से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाई वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में चिकित्सक दल नगर के मदरसा अंजुमन स्कूल पहुंचा, जहां 64 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 15 बच्चों को दवाई वितरण की गई। एक बच्चे को आंखों के परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। चिरायु के चिकित्सक टीम की डॉ. श्रद्धा लोन्हारे व डॉ. पुष्पकांत नागवंशी ने मदरसे के बच्चों और शिक्षकों से कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरुक रहे।