पे चैनलों के विरोध में उतरे केबल ऑपरेटर
रायपुर। ट्राई के नए नियमों के विरोध में केबल ऑपरेटर संघ उतर आए हैं। केबल ऑपरेटरों का कहना है कि वे शनिवार से केवल फ्री टू एयर चैनल ही दिखाएंगे तथा ज्यादा पे लेने वाले बड़े चैनलों को नहीं दिखाया जाएगा। हालांकि ट्राई के नए नियमों के अनुसार फ्री टू एयर चैनल के लिए भी अब पैसे देने होंगे।
केबल ऑपरेटरों का कहना है कि फ्री टू एयर चैनलों के मुकाबले इन पे चैनलों का शुल्क काफी अधिक है। इससे पहले ट्राई के नियमों के विरोध के चलते शुक्रवार को दिन भर राजधानी में केबल प्रसारण बंद रहा तथा राजधानी के दर्शक केबल नहीं देख सके। बताया जा रहा है कि शनिवार से केबल प्रसारण शुरू हो जाएगा लेकिन केबल ऑपरेटर अब पे चैनलों के विरोध में उतर रहे हैं, केवल फ्री टू एयर चैनलों को ही दिखाएंगे।
केबल ऑपरेटर संघ का कहना है कि अभी 200 से 250 रुपये महीने में केबल टीवी का आनंद लिया जा रहा है। लेकिन अब नए नियमों के बाद टीवी के मनपसंद चैनल देखने के लिए लोगों को जेब ढीली करनी होगी। उपभोक्ताओं को अब पचास पैसे से लेकर उन्नाीस रुपये तक प्रति चैनल के हिसाब से अपनी पसंद के चैनलों का बुक बनाकर केबल ऑपरेटर को भुगतान करना होगा। फ्री टू एयर चैनलों के लिए भी 130 रुपये का भुगतान करना होगा। अब हर घर और हर टीवी के लिए अलग चैनलों की गाइडलाइन होगी। इससे उपभोक्ता ही परेशान होंगे।
केबल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुबोध कटियार ने कहा कि पे चैनलों का बहिष्कार इसलिए जरूरी है क्योंकि इनका शुल्क काफी अधिक है। अगर उपभोक्ताओं ने भी उनका साथ दिया तो निश्चित रूप से पे चैनलों को अपना शुल्क कम करना होगा। पे चैनलों में सभी बड़े चैनल आ रहे हैं।
00 दिखाएंगे सिर्फ फ्री टू एयर चैनल