ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का प्रशिक्षण सह कार्यशाला
मुंगेली। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मनोरोग से संबंधित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरूष) का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. भूआर्य, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री उत्कर्ष तिवारी के मार्गदर्शन में 30 एवं 31 जनवरी को हॉटल पुनीत पड़ाव चौक मुंगेली में किया गया।
कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवपाल सिंह सिदार, मुख्य प्रशिक्षक श्री विश्वनाथ चंद्राकर सोशल वर्कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को पहचानने हेतु जिला चिकित्सालय मुंगेली में स्थापित स्पर्श क्लीनिक कक्ष क्रमांक 15 में उपचार व परामर्श लेने हेतु जानकारी दी गई। स्पर्श क्लीनिक में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरूवार को विशेष ओ.पी.डी. निम्हांस बैंगलुरू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डॉ. संजय ओबेराय, चिकित्सा अधिकारी सेतगंगा द्वारा अपनी सेवायें निरंतर प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में तनाव प्रबंधन, आत्म हत्या निवारण, अवसाद, अलजाइमर आदि मानसिक अस्वस्थता तथा योग से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत रिकार्ड कीपर श्री दुर्गा शंकर तिवारी, योग प्रशिक्षक श्री टीकाराम साहू एवं केस रजिस्ट्री असिस्टेंट जिला चिकित्सालय कु. प्रतिमा रानी गेंदले द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।