एक लाख के ईनामी सीएनएस कमांडर सहित तीन नक्सली गिरफ्तार
दन्तेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल के जंगल से एक लाख के ईनामी नक्सली सीएनएस कमांडर और 2 जनमिलिशिया सदस्यों को सर्चिंग के लिए निकली डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवानों ने गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों से 5 किग्रा और 2 किग्रा के दो टिफिन बम भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में सीएनएम कंमाडर मड़कामी देवा पिता मड़कामी पाण्डू (21 वर्ष) निवासी पदामीपारा चिकपाल पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. मड़कामी के अलावा जनमिलिशिया के दो सदस्यों मड़कामी हिड़मा पिता मड़कामी मंगलू (28 वर्ष) निवासी पदामीपारा चिकपाल और मड़कामी कोसा पिता मड़कामी बोटी (22 वर्ष) निवासी पटेलपारा चिकपाल शामिल हैं. इनमें से मड़कामी देवा पर शासन की ओर से एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है.