बजट प्रलोभन की पोटली-जोगी
रायपुर। केन्द्र के बजट 2019 को लेकर अजीत जोगी की पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीजेपी सरकार के 4 बजट आ चुके है. लेकिन उनमे कोई नई बात नहीं थी. जेसीसीजे प्रवक्ता इकबाल रिजवी का कहना है कि केन्द्र की मोदी सरकार केवल प्रलोभन देने का काम करती है. केन्द्र सरकार के बजट को बताया मृगमरीचिका. उन्होने कहा कि केवल लुभावने सपने दिखाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. केन्द्र सरकार बजट में अपनी प्रलोभन की पोटली खोली है. दरअसल बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में हार का पुर्वाभास हो चुका है.