लोकसभा चुनाव की तैयारी जुटी आप पार्टी
रायपुर। आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में नया नेतृत्व मिलने वाला है। शनिवार 2 फरवरी को आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय नई टीम की घोषणा करेंगे।
बीते विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने 85 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये थे। लेकिन परिणाम असरदार नही रह। लगभग सभी सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों से इस्तीफा ले लिया गया था। बताया जाता है कि शनिवार 2 फरवरी को आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय आशीर्वाद भवन में बैठक बुलाई है। जहां गोपाल राय प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। इसी बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श भी होगा। जिसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करेगी।