कलेक्टर ने नशा मुक्ति हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ
मुंगेली। कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी तथा भारत की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को कलेक्टर श्री डी. सिंह की उपस्थिति में प्रात: 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, डिप्टी कलेक्टर श्री आरआर चुरेंद्र सहित जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।